अमरोहा, अक्टूबर 10 -- हसनपुर, संवाददाता। दूध लेकर लौट रही महिला पर रास्ते में सांड ने हमला बोल दिया। महिला घायल हो गई। गंभीर हालत में निजी चिकित्सक के यहां से मेरठ रेफर किया गया। नगर के शिवाला मंदिर के नजदीकी मोहल्ला निवासी होशियारी पत्नी जयपाल गुरुवार शाम क्षेत्र के गांव मुबारकपुर कला से पैदल दूध लेकर लौट रही थी। इस दौरान रास्ते में सांड ने हमला कर दिया। होशियारी बुरी तरह घायल हो गई। इधर से गुजर रहे राहगीरों ने लाठी डंडे लेकर बमुश्किल सांड को भगाया। बताया जा रहा है कि सांड ने अन्य कोई लोगों पर भी हमला बोलने का प्रयास किया। लेकिन, पहले से ही चौकस लोग सांड की पहुंच से दूर चले गए। सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने होशियारी को नगर के एक निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेरठ रेफर कर दिया। परिजनों के मुताबि...