देवरिया, जुलाई 23 -- महुआडीह , हिन्दुस्तान संवाद। महुआडीह कस्बे में बाजार करने आए बुजुर्ग किसान पर छुट्टा सांड ने पीछे से हमला कर दिया, जिससे वह सड़क पर गिर गए और उनका सिर फट गया। आनन- फानन में आस- पास के लोगो ने इलाज के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज भेजवाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। महुआडीह थाना क्षेत्र के जिगनी बाजार गांव निवासी सुरेश चौरसिया (60) पुत्र स्व. धुनमुन चौरसिया मंगलवार की शाम महुआडीह कस्बे में बाजार करने आए थे। कि उसी दौरान घूम रहा एक छुट्टा सांड उनपर पीछे से हमला कर दिया, जिससे उनका सिर फट गया। उनके चिल्लाने की आवाज सुनकर आस- पास के लोग ने सांड को लाठी डंडे लेकर भगाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...