लखीमपुरखीरी, जुलाई 12 -- थाना गोला क्षेत्र के गांव पिपरिया फजलनगर ग्रंट निवासी एक अधेड़ शुक्रवार की देर शाम धान की सिंचाई कर रहा था। खेत में निकले अचानक सांप ने अधेड़ को डस लिया। हादसे में अधेड़ की मौत हो गई। थाना गोला क्षेत्र के गांव पिपरिया फजलनगर ग्रंट निवासी 52 वर्षीय जमुनादीन शुक्रवार की रात करीब आठ बजे गांव के बाहर स्थित धान के खेत में पानी लगा रहा था। बताते हैं कि अचानक खेत में निकले सर्प ने जमुनादीन को डस लिया। घटना की जानकारी होने पर परिजन जमुनादीन को जिला अस्पताल लेकर पहुंचते, रास्ते में ही जमुनादीन की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...