बागपत, दिसम्बर 3 -- सोनीपत बस स्टैंड पर बुधवार शाम एक सांड के मुंह में प्लास्टिक का ड्रम फंस गया। चारा खाने की कोशिश में सांड ने ड्रम में मुंह डाल बैठा, लेकिन ड्रम उसके चेहरे पर ही अटक गया। मुंह न निकलने पर सांड बेकाबू होकर इधर-उधर दौड़ने लगा। इस दौरान सड़क किनारे खड़े कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। काफी मशक्कत के बाद लोगों ने किसी तरह सांड के मुंह को ड्रम से बाहर निकाला। बुधवार शाम बस स्टैंड पर एक सांड बेकाबू होकर भाग रहा था। लोगों ने देखा कि उसका मुंह प्लास्टिक के ड्रम फंसा है। इस दौरान कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और लोग अपनी जान बचाने को भागते नजर आए। कुछ लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए सांड को शांत करने का प्रयास किया और काफी मशक्कत के बाद किसी तरह उसका मुंह ड्रम से बाहर निकाला। ड्रम निकलते ही सांड भाग गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...