रामपुर, अगस्त 4 -- बिलासपुर रोड स्थित ग्राम रठौंडा चौराहे पर शनिवार देर रात बाइक सवार की सड़क पर बैठे सांड से टक्कर हो गई। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को नगर के सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां से रेफर किया गया। परिजन इलाज के लिए बरेली ले जा रहे थे कि रास्ते में उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया है। हादसा शनिवार देर रात बिलासपुर रोड स्थित ग्राम रठौंडा चौराहे पर हुआ। क्षेत्र के ग्राम भंवरका निवासी 37 वर्षीय नंदकिशोर टेलर का कार्य करते थे। वह अपने दो पुत्रों को जोकि मुंबई से घर आ रहे थे। उन्हें लेने बाइक से रामपुर जा रहे थे। इस दौरान चौराहे पर बीच रोड पर बैठे छुट्टा गोवंशीय पशु से उनकी बाइक जा टकराई। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को एंबुलेंस से नगर के सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां से रेफर किया गया। ...