संभल, जुलाई 9 -- सांड के हमले में मोहल्ला लोधियान निवासी एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं, सीतारोड पर दो सांड आपस में भिड़ गए, जिससे काफी देर तक यातायात बाधित हो गया। मोहल्ला लोधियान निवासी रानी पत्नी प्रेम सिंह बुधवार सुबह किसी काम से कंपनी बाग की ओर आई थी। रास्ते में सांड ने उस पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। परिजन रानी को एंबुलेंस की मदद से सरकारी अस्पताल लेकर आए। सरकारी अस्पताल में उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बुधवार को सीता रोड आरआरके स्कूल के पास दो सांड आपस में भिड़ गए। दोनों में काफी समय तक भिड़ते रहे। सांडों के भिड़ने के कारण यातायात बाधित हो गया। गनीमत यह रही कि समय सांड स्कूल के पास लड़ रहे थे उसमे बच्चे स्कूल में थे। अगर स्कूल आने-जाने के समय सांड लड़ते तो बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं, शहर में मुख...