सहारनपुर, जुलाई 8 -- नानौता। नानौता के मेन बाजार में आपस में लड़ रहे दो सांड की टक्कर से एक व्यापारी घायल हो गया। परिजनों द्वारा व्यापारी का निजी चिकित्सक से इलाज कराया गया। बीती शाम नगर के मेन बाजार में दो सांड आपस में लड़ने लगे। इसी दौरान सर्राफ पुष्पेंद्र कुमार जैन अपनी दुकान से उतर कर किसी कार्य से जा रहे थे। तभी वें सांडों की चपेट में आ गए। जिससे सर्राफ बुरी तरह जख्मी हो गए। सर्राफ की दुकान में लगे शीशे को भी काफी नुकसान पहुंचा है। लड़ते हुए सांड से बचने के लिए बाजार में भगदड मच गई। राहगीरों ने दुकानों में घुसकर अपनी जान बचाई। घटना से आक्रोशित राकेश कुमार वर्मा, प्रदीप नामदेव, संदीप कुमार, दिलशाद व नितिन जैन आदि व्यापारियों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से झुंड के रूप में सांड बाजार में घुसकर व्यापारियों के सामान को नुकसान पहुंचा रहे...