प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 31 -- प्रतापगढ़। चिलबिला मदाफरपुर मार्ग पर कंधई थाना क्षेत्र के बेनीपुर गांव के पास रविवार देर शाम सांड से बाइक की टक्कर हो गई। इसमें बाइक सवार महिला की मौत हो गई। परिजन पोस्टमार्टम कराए बिना मेडिकल कॉलेज से शव लेकर घर चले गए। चिलबिला निवासी विवेक कुमार अपनी 40 वर्षीय पत्नी दुर्गावती के साथ बाइक से रविवार देर शाम किशुनगंज की ओर से घर लौट रहा था। नगर कोतवाली के बेनीपुर के पास बाइक के सामने सांड़ आ गया। बाइक सांड़ से टकराकर गिर गई। इसमें दुर्गावती को गंभीर चोट आई। पति विवेक उसे मेडिकल कॉलेज ले गया, लेकिन उसकी मौत हो गई थी। वह शव लेकर घर चला गया। पुलिस ने घटना की जानकारी से इनकार किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...