मथुरा, सितम्बर 8 -- थाना अंतर्गत सादाबाद मार्ग पर रविवार देर शाम सांड़ से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर टैंपो पलटा गया। इसके चलते चालक की मौत हो गयी। गांव मडनई, सादाबाद निवासी जितेन्द्र सिंह टैंपो चलाता था। रविवार शाम टैंपो चालक जितेन्द्र सिंह राया से टैंपो लेकर सादाबाद रोड होकर गांव जा रहा था। रास्ते में देर शाम गांव मदैम के समीप अचानक रोड पर सांड़ आ गया। सांड़ से टकराकर टैंपो अनियंत्रित होकर पलट गया। इसके चलते टैंपो चालक जितेन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रभारी निरीक्षक राया अजय कौशल ने बताया कि हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर घायल चालक को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव कब्जे में कर पोस्टर्माटम को भेज दिया। इसकी जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया।

हिंदी हिन...