बहराइच, सितम्बर 20 -- बहराइच, संवाददाता। बहराइच जमुनहा मार्ग के कटरा बहादुरगंज के पास शुक्रवार रात लगभग दस बजे तेज रफ्तार बाइक लावारिस मवेशी से टकराकर पलट गई। जिसके चलते बाइक सवार घायल हो गया। घायल से कुछ दूरी पर तमंचा पड़ा हुआ था। सूचना पर सोनवां व दरगाह की पुलिस से पहले एम्बुलेंस पहुंची। घायल को मेडिकल कालेज लाकर भर्ती कराया गया है। दरगाह थाने के बहराइच जमुनहा मार्ग पर कटरा बहादुरगंज के पास शुक्रवार रात लगभग दस बजे बहराइच की ओर से आ रही तेज रफ्तार बाइक के सामने लावारिश मवेशी आ गया। उसे बचाने के प्रयास में बाइक पलटने से सवार युवक सोनवां थाने के तुलसीपुर निवासी अरूणेश प्रताप (28) पुत्र देवेन्द्र प्रसाद गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गया। लोगो की भीड़ लग गई। तमाशबीनों ने वीडियो बनाते रहे। घायल को मेडिकल कालेज पहुंचाए जाने का प्रयास नही कि...