मैनपुरी, सितम्बर 14 -- दन्नाहार थाना क्षेत्र में मैनपुरी-घिरोर मार्ग पर आवारा जानवर से पिकअप टकरा गई। जिसमें आठ लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में कराया गया। जनपद लखीमपुर के गांव पलिया कला निवासी प्रवीण गुप्ता पुत्र अमरीश गुप्ता अपनी पत्नी हिमांशु तथा आशु गुप्ता, शंकर गुप्ता, पीयूष गुप्ता, गिरीश गुप्ता तथा गिरीश का पुत्र सभी लोग लक्ष्मी की मूर्ति लेकर वापस गांव जा रहे थे। शनिवार की रात दो बजे के लगभग दन्नाहार थाना क्षेत्र में मैनपुरी-घिरोर मार्ग पर उनकी पिकअप गाड़ी के सामने एक आवारा सांड़ आ गया, जिससे वाहन पलट गया और उसमें सवार सवार सभी लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में प्रवीण गुप्ता, उनकी पत्नी हिमांशी के अधिक चोटें आयी हैं। छिटपुट हुए घायलों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।...