लखनऊ, दिसम्बर 9 -- मोहनलालगंज। संवाददाता रायबरेली हाईवे पर गौरा तिराहे के पास मंगलवार की दोपहर रायबरेली की तरफ से आ रही कार सड़क पर अचानक आये सांड़ से टकरा गई, जिससे कार सवार महिला घायल हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। वही कार की टक्कर से सांड़ भी जख्मी हो गया। जिसका पशु चिकित्सक को बुलाकर उपचार कराया गया। रायबरेली जिले के परसेदपुर में रहने वाली संध्या कार से राजधानी जा रही थी। उनकी कार जब हाईवे पर गौरा तिराहे के पास पहुंची तो अचानक आवारा सांड़ सड़क पर आ गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...