फरीदाबाद, अगस्त 14 -- बल्लभगढ़। आदर्श नगर के भीमबाग क्षेत्र में बुधवार दोपहर एक सांड़ पानी के बूस्टर की बनी हौदी में जा गिरा। करीब तीन घंटे तक सांड़ पानी के बूस्टर में फंसा रहा। सांड़ को बूस्टर की हौदी से निकालने में देरी की वजह से लोगों में नाराजगी देखी गई। बुधवार को सांड़ को हौदी में फंसा देख वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने नगर निगम के दो पार्षदों को इस मामले की सूचना दी गई, लेकिन उनमें से बूस्टर को अपने क्षेत्र में आने की कहकर सांड़ को निकलवाने में मदद नहीं की। इसके बाद गौ सेवा राम चिकित्सालय के गौ सेवक शिवा सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से हाइड्रा क्रेन मंगवाई और लगभग आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सांड़ को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। गौ सेवक शिवा ने बताया कि तीन घंटे से सांड़ हौदी में फंसा हुआ ...