नोएडा, अगस्त 29 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पंचशील हाईनिश सोसाइटी के सामने सांड़ ने युवक को उछलकर फुटपाथ पर पटक दिया। इससे युवक घायल हो गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। सोसाइटी में रहने वाले लोगों ने विरोध जताया। वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक पंचशील हाईनिश सोसाइटी के सामने मुख्य सड़क पर ऑटो से उतरता है, तभी अचानक एक सांड़ उसकी तरफ भागता हुआ आता है और टक्कर मारकर ऊपर उछलकर फुटपाथ पर फेंक देता है। आसपास मौजूद लोग एकत्रित होकर सांड़ को भगाकर युवक की मदद करते हैं। सांड़ की टक्कर से युवक घायल हो जाता है। सोसाइटी में रहने वाले संजय ने बताया कि सड़कों और मुख्य चौराहे पर सांड़ और मवेशी बैठे रहते हैं। वे एकदम सड़क पर आ जाते हैं, जिससे वाहन चालक भी अपना नियंत्रण खोकर हादसे का शिकार हो जाते हैं। कई बार सांड़ और ...