बदायूं, नवम्बर 19 -- मुजरिया। क्षेत्र के ग्राम पंचायत विचोला टप्पा जामिनी के मजरा अलीगंज में खेत पर काम कर रहे किसान पर सांड़ ने हमला बोल दिया। सांड़ के हमले में किसान घायल घायल हो गया। आसपास खेतों में काम कर रहे किसानों ने सांड़ को भगाया। उक्त सांड अब तक पांच लोगों पर हमला कर चुका है। घटना मंगलवार दोपहर की है। किसान अतुल पुत्र कल्याण सिंह खेत से बाजरे के पुआल ला रहे थे। इसी दौरान खेत में मौजूद सांड ने उन पर हमला बोल दिया। अतुल की चीखपुकार सुनकर आसपास खेतों में मौजूद किसान दौड़े, तब तक सांड़ मौके से भाग गया। घायल अतुल को ग्रामीणों ने निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...