गंगापार, जून 3 -- सहसों, हिन्दुस्तान संवाद। थरवई थाना के नीवीं गांव में सोमवार रात नलकूप चालक पर सांड़ ने हमला बोल दिया जिसमें उनकी मौत हो गई। थरवई थाना क्षेत्र के नीवीं गांव निवासी 58 वर्षीय अरुण प्रताप सिंह उर्फ मटरूपुत्र सूर्यभान सिंह सोमवार रात घर के सामने दरवाजे पर सो रहे थे। रात करीब 12 बजे उनकी नींद खुली तो वह बिस्तर से उठकर लघुशंका के लिए जा रहे थे। उसी समय एक घुमंतू सांड़ ने उनके ऊपर अचानक हमला बोल दिया। सांड़ की सींग उनके पेट में घुस जाने से आंत फट गई। शोर मचाने पर आसपास के लोग जागे और लाठी डंडा से सांड़ भगाया। अरुण प्रताप को गंभीर हालत में एसआरएन अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। अरुण प्रताप सिंह ग्राम सभा के ही मजरा नरायनपुर स्थित जल निगम की टंकी पर बतौर संविदा नलकूप ऑपरेटर का कार्य करते थे। घटना से घर में कोहर...