बरेली, दिसम्बर 30 -- बहेड़ी। जंगली सांड़ के हमले से सोमवार को एक किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। डांडी अभयचंद गांव का रहने वाला किसान मोहम्मद यासीन सोमवार सुबह अपने खेत पर जा रहा था। उसी दौरान रास्ते में खड़े एक सांड़ ने अचानक उस पर हमला कर दिया। सांड़ ने यासीन के शरीर पर सींगों से कई प्रहार किए, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया। वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह सांड़ को भगाया और यासीन को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने उसे बरेली रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...