बदायूं, नवम्बर 24 -- उझानी। सांड़ ने रेडी पर सब्जी बेच रहे वृद्ध पर हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया घायल को राहगीरों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। इलाके के गांव बरामालदेव निवासी 65 वर्षीय चंद्रपाल पुत्र शालिग्राम रेलवे रोड पर रेडी पर रखकर सब्जी बेच रहे थे तभी कोतवाली गेट पर सांड़ रेडी पर रखी मूली खाने लगा। जिस पर सब्जी विक्रेता चंद्रपाल ने डंडे से उसे हटाना चाहा तभी सांड़ ने उसे जमीन पर पटक दिया। वहां मौजूद राहगीरों ने पानी फेंक कर सांड़ को हटाया और घायल सब्जी विक्रेता चंद्रपाल को सामने ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां उनका उपचार चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...