बदायूं, दिसम्बर 14 -- बिल्सी। नगर में इन दिनों सांडों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। आए दिन लोगों पर हमले की घटनाएं सामने आ रही हैं। बीते दिनों मोहल्ला संख्या दो निवासी किराना व्यापारी चंद्रप्रकाश शर्मा अपने घर से स्कूटी से दुकान जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में बरी के पेड़ के पास एक सांड ने अचानक उन पर हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गए। परिजन उनका निजी चिकित्सक के यहां उनका उपचार करा रहे है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...