लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 2 -- सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव मीरपुर निवासी एक बुजुर्ग सोमवार की दोपहर खेत से घर पैदल वापस लौट रहे थे। जैसे ही वह गांव के बाहर पहुंचे थे, अचानक एक सांड ने उन्हें पटक दिया। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन इलाज के लिए उनको जिला अस्पताल लेकर पहुंचते, इससे पहले ही रास्ते में उनकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सदर कोतवाली क्षेत्र के मीरपुर निवासी 85 वर्षीय राधेश्याम सोमवार की दोपहर खेत से वापस घर लौट रहे थे, बताते हैं कि जैसे ही वह गांव के बाहर पहुंचे थे, सामने से आ रहे बिगड़ैल सांड ने उन्हें पटक दिया। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। मामले की जानकारी होने पर आनन-फानन में परिजन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचते इससे पहले रास्ते में उनकी मौत हो गई। सूचना पर प...