कौशाम्बी, नवम्बर 16 -- सांड़ ने घर के बाहर बैठे बुजुर्ग पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से जख्मी हुए वृद्ध को तत्काल नजदीकी निजी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है। मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के जुवारा निवासी 82 वर्षीय चंद्रशेखर पांडेय किसान थे। शनिवार की देर शाम वह खाने के बाद अपने घर के समीप टहल रहे थे। तभी अचानक आए छुट्टा सांड़ ने उनके ऊपर हमला कर दिया। चीख-पुकार पर जुटे परिजनों व ग्रामीणों ने लाठी पटककर किसी तरह सांड़ को खदेड़ा। इसके बाद परिवारवाले गंभीर रूप से जख्मी बुजुर्ग को लेकर धाता के निजी अस्पताल गए। वहां कुछ ही देर बाद उनकी मौत हो गई। घटना के बाद से परिवारीजनों के आंसू नहीं थम रहे हैं। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...