गौरीगंज, जुलाई 25 -- मुसाफिरखाना। क्षेत्र के पिंडारा करनाई गांव निवासी रामनाथ अग्रहरि (52) की ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान शुक्रवार को मौत हो गई। वे गांव-गांव फेरी कर बिसातखाने का सामान बेचते थे। रविवार को मोपेड से लौटते समय पिंडारा ठाकुर के पास एक सांड़ ने उन पर हमला कर दिया था। जिससे वे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। परिजन उन्हें लखनऊ ट्रॉमा सेंटर ले गए, जहां इलाज के छठें दिन उन्होंने दम तोड़ दिया। उनकी मौत से पत्नी गीता और बेटे दीपक का रो-रोकर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...