बदायूं, जनवरी 9 -- बदायूं। रात में गेहूं की फसल की रखवाली को खेत में मौजूद 15 वर्षीय कक्षा नौ के छात्र की सांड़ के हमले में मौत हो गई। छात्र की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। छुट्टा गोवंशों व सांड़ के न पकड़े जाने और छात्र की मौत के बाद ग्रामीणों का अधिकारियों के प्रति गहरा रोष है। हादसा अलापुर क्षेत्र के बमनी गांव में हुआ। यहां रहने वाले ओमपाल 15 साल का बेटा राजू दो दिन पहले रात के समय खेत में गेहूं की फसल की रखवाली को गया था। आधी रात बाद गोवंशों का झुंड के खेत में आता देख राजू ने डंडा लेकर उन्हें दौड़ना शुरू किया। इसी दौरान झुंड में मौजूद सांड़ ने पलटकर उस पर हमला बोल दिया। सांड़ की चपेट में आये राजू मदद के लिए चिल्लाया। जब तक आसपास के खेत में मौजूद किसान दौड़करा वहां पहुंच उससे पहले सांड़ ने कई बार राजू को उठाकर पटक दिया ओर स...