पीलीभीत, नवम्बर 14 -- बिलसंडा । बिलसंडा के कनपुरी गांव में सांड़ के हमले में किसान की मौत हो गई। किसान साइकिल से पड़ोस के गांव से गेहूं का बीज लेने जा रहा था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बिलसंडा थाना क्षेत्र के गांव कनपुरी के रहने वाले विष्णु कुमार उर्फ बड़े लल्ला (40) गुरुवार सुबह साइकिल से बीज लेने के लिए पड़ोस के गांव घुंघचईया जा रहे थे। रास्ते में कनपरा गन्ना सेंटर के पास सांड़ ने हमला कर दिया। किसान को संभलने का मौका भी नहीं मिला। सांड़ ने किसान को कई बार जमीन पर पटक दिया। मौके पर ही किसान की मौत हो गई। चीखपुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े। सांड को भगाया। हालांकि जब तक देर हो गई। ग्रामीणों ने किसान के परिजनों को घटना के बारे में जानकारी दी। किसान की पत्नी की पहले ही मौत हो चुकी है। दो बेटियों के भरण पोषण क...