नोएडा, सितम्बर 8 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। सेक्टर बीटा वन में सोमवार को सांड़ ने इंजीनियर पर हमला कर दिया। घायल इंजीनियर को नजदीक के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। सेक्टर बीटा वन में प्रथम चंद्रा परिवार के साथ रहते हैं। सेक्टर के लोगों ने बताया कि वह एक कंपनी में इंजीनियर हैं। उन पर सोमवार को सांड़ ने हमला कर दिया। गंभीर हालत में उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यहां उनका इलाज चल रहा है। इस मामले में सेक्टर की आरडब्ल्यूए के महासचिव हरेंद्र भाटी ने बताया कि लोग आवारा पशुओं और सांड़ के आतंक से परेशान हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से पिछले कई महीनों से लगातार बोला जा रहा है कि सेक्टर बीटा वन में आवारा पशुओं और सांड़ों को पकड़वाया जाए अन्यथा वे किसी को मार देंगे। प्रा...