अयोध्या, जुलाई 5 -- भदरसा संवाददाता। पूराकलंदर थाना क्षेत्र में सांड़ की टक्कर से एक दरोगा घायल हो गए। घायल दरोगा को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह ने बताया कि भदरसा चौकी पर तैनात उपनिरीक्षक शशांक पाठक रात लगभग 2 बजे अपनी बाइक से थाने से चौकी पर आ रहे थे। भरतकुंड के पास अचानक सांडों का झुंड सामने आने से हादसे का शिकार हो गए। उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और अब उनकी हालत सामान्य है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...