फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 15 -- कायमगंज, संवाददाता नगर में आवारा पशुओं का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। सोमवार सुबह दिल्ली रोड पर दो सांडों के बीच हुई जबरदस्त लड़ाई ने अफरातफरी मचा दी। करीब आधे घंटे तक दोनों सांड बीच सड़क पर एक-दूसरे से भिड़ते रहे, जिससे दिल्ली रोड पर आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। सांडों की लड़ाई देखकर स्कूल जाने वाले बच्चे सहमकर सड़क किनारे खड़े हो गए, वहीं दुकानदार आनन-फानन में अपना सामान समेटकर दुकानों के अंदर घुस गए। स्थिति इतनी भयावह हो गई कि स्टेशन से सवारियां लेकर आ रहे ई-रिक्शा चालक अपने वाहन छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर भागते नजर आए। दिल्ली की ओर आने-जाने वाली बसें भी सांडों की लड़ाई के कारण जहां की तहां रुक गईं। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। काफी मशक्कत के बाद दुकानदारों और स्थानीय लोगो...