मेरठ, दिसम्बर 5 -- बागपत सांसद डा. राजकुमार सांगवान ने गुरुवार को केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से मुलाकात की। सांसद ने पश्चिम उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच स्थापित करने की मांग करते हुए उनको पत्र सौंपा। सांसद ने हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर गठित संघर्ष समिति के सदस्यों से मुलाकात को लेकर समय लिया। कानून मंत्री ने दो सप्ताह के भीतर मुलाकात करने की बात कही है। उधर, बागपत सांसद ने केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर बागपत के छपरौली, पुरा महादेव को गंगा एक्सप्रेसवे से लिंक करने की मांग की। सांसद राजकुमार सांगवान ने केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर पानीपत से छपरौली, बरनावा, पुरा महादेव होते हुए 80 किलोमीटर लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग/एक्सप्रेसवे लिंक गंगा एक्सप्रेसवे (मेरठ) से जोड़े जाने का प्रस्ताव का पत्र द...