चतरा, मई 26 -- चतरा, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय जनता दल चतरा जिला के सांगठनिक चुनाव 2025-28 को पारदर्शितापूर्ण कराने को लेकर सोमवार को चतरा लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव के आवास पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी मोहर सिंह यादव और सहायक जिला निर्वाचन पदाधिकारी व्यास प्रसाद यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में राज्य के पूर्व मंत्री सत्यानन्द भोगता उपस्थित थे। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा सभी प्रखंडों में 31 मई 2025 तक नियुक्त प्रखंड प्रभारियों को शांतिपूर्ण प्रखंड अध्यक्ष का चयन करने के लिए निर्देशित किया। इसके उपरांत पार्टी के मजबूती, विस्तार एवं राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के नीति सिद्धान्तों को जन जन तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया। बैठक में राष्ट्रीय जनता दल के ज...