बलरामपुर, जून 30 -- बलरामपुर, संवाददाता। भारतीय सांख्यिकी गणनाओं के जनक प्रो पीसी महालनोबिस की जयंती पर विकास भवन स्थित जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रो महालनोबिस के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। डीएसटीओ डॉ मोहम्मद नासेह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि हर वर्ष 29 जून को सांख्यिकी गणनाओं के जनक प्रो प्रशांत चंद्र महालनोबिस की जयंती मनाई जाती है। उन्होंने सांख्यिकी के आधार पर हर चीज की गणनाओं को काफी सहज व सरल बनाया है। उनकी खोजी गई प्रणाली से जनसंख्या का पता लगाने, आर्थिक गणनाओं व विभागीय कार्यों के मूल्यांकन जैसी कार्ययोजनाएं तैयार की जाती हैं। योजना आयोग के सदस्य के तौर पर उन्होंने पंचवर्षीय कार्यक्रम बनाने में योगदान दिया, जिससे औद्योगिकीकरण में भारत की रणनीति ...