उत्तरकाशी, दिसम्बर 13 -- मोरी विकासखण्ड के विश्वविख्यात पर्यटक स्थलों को जोड़ने वाले प्रवेश द्वार नगरी सांकरी में आगामी 23 व 24 दिसंबर को भव्य विंटर फेस्टिवल का आयोजन होगा। इस विशेष अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का सांकरी आगमन प्रस्तावित है। जिससे क्षेत्र में उत्साह का माहौल है। विंटर फेस्टिवल के सफल आयोजन एवं व्यवस्थाओं को लेकर पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने राजस्व एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ अस्थाई हेलीपैड का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सुरक्षा, सुविधा और पर्यटकों की सुगम आवाजाही को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। हिमाच्छादित पहाड़, लोक संस्कृति, पारंपरिक व्यंजन और साहसिक पर्यटन गतिविधियाँ इस आयोजन को विशेष आकर्षण प्रदान करेंगी। लोगों का मानना है कि मुख्यमंत्री के आगमन से सांकरी को राष्ट्रीय स्तर पर नई प...