अल्मोड़ा, मई 16 -- अल्मोड़ा। सांई हॉस्पिटल हल्द्वानी की ओर से अल्मोड़ा और दन्या में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे। डॉ प्रमोद जोशी ने बताया कि 17 मई को अल्मोड़ा के टैक्सी स्टैंड के पास ढींगरा क्लीनिक और 18 मई को दन्या के रामलीला मैदान में शिविर लगेंगे। शिविर में हृदय रोग, सुगर, ब्लड प्रेशर, थकान व सांस फूलने जैसी बीमारियों की जांच की जाएगी। उन्होंने लोगों से शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...