बरेली, अगस्त 18 -- भारतीय खेल प्राधिकरण प्रशिक्षण केंद्र द्वारा जिले के नेशनल कैडेट्स कॉर्पस (एनसीसी) के सहयोग से फिट इंडिया मूवमेंट कार्यक्रम किया गया। इसमें संडे ऑन साइकिल विथ एनसीसी कैडेट्स के अंतर्गत साइकिल रैली निकाली गई। साइकिल रैली भारतीय खेल प्राधिकरण कैंट से शास्त्री चौक, बीआई बाजाप, गांधी उद्यान, कैंटोमेंट अस्पताल, गोला बाजार होते हुए भारतीय खेल प्राधिकरण पर समाप्त हुई। इसमें रविन्द्र नाथ टैगोर इंटर कॉलेज के एनसीसी 21 यूपी बटालियन व आठ यूपी गर्ल्स (जेडब्लू) बीएन एनसीसी से फिट इंडिया साइकिल अभियान कराया गया। बताया गया कि फिट रहने के लिए साइकिलिंग को अपनी दिनचर्या में प्रतिदिन 30 मिनट अनिवार्य रूप से शामिल करें। कार्यक्रम का आरम्भ कैंट क्राइम इंस्पेक्टर क्राइम शैलेन्द्र कुमार, संदीप मोहन चौधरी (केंद्र प्रभारी) ने सभी प्रतिभागियों ...