फतेहपुर, जनवरी 1 -- फतेहपुर। नूतन वर्ष पर इस बार भी मोटेश्वर महादेव मंदिर में विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर सांई पालकी यात्रा निकाली गई। डा.अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में निकाली जाने वाले यात्रा का भक्तों ने स्वागत किया। वहीं ढोल, मंजीरों की थाप पर फूलों से सजी पालकी के समक्ष भक्ति की। वहीं रास्तें प्रसाद का भी वितरण किया गया। सांई भक्त ओम साई नमो नम: श्री साई नमो नम: सद्गुरु साई नमो नम: आदि के जयघोष करते रहे। पालकी यात्रा शहर के कलेक्टरगंज स्थित शिव विराजमान मंदिर पहुंची जहां सुधाकर अवस्थी, प्रवीण अवस्थी, अंतुल अवस्थी, ज्योति पांडेय, आचार्य विमलाकान्त त्रिपाठी, नगर पालिका अध्यक्ष राजकुमार मौर्य, शैलेंद्र शरण सिंपल आदि ने सांईनाथ के दर्शन करने के साथ ही पालकी यात्रा का स्वागत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...