मधुबनी, फरवरी 7 -- राजनगर। राजनगर के सहोराथान में शुक्रवार से लक्ष्मीनारायण महायज्ञ का शुभारंभ हुआ। अवसर पर कलश शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें विधायक डॉ रामप्रीत पासवान समेत काफी संख्या में महिलाएं व किशोरियों ने भाग लिया। राज परिसर स्थित काली मंदिर तालाब से शुरू हुई कलश यात्रा चिचरी व केवान समेत कई मुहल्ला में भ्रमण करते हुए यज्ञ स्थल पर पहुंचा। जहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सभी कलश को प्रतिष्ठापित किया गया। शनिवार को अग्नि स्थापना के साथ यज्ञ हवन आरंभ होगा। नौ दिवसीय लक्ष्मी नारायण महायज्ञ महोत्सव का पूर्णाहुति 18 फरवरी को होने की बात कही गई। आयोजन समिति के मुताबिक प्रतिदिन वेदपाठ व हवन के बाद श्रीमद भागवत कथा वाचन होगी। फिर रासलीला का आयोजन होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...