मधुबनी, जुलाई 22 -- झंझारपुर। सहोदर भाई पर मोबाइल छीनने एवं जान से मारने की धमकी देने की प्राथमिकी अड़रिया संग्राम थाने में दर्ज कराई गई है। थाना क्षेत्र के पिपरौलिया पंचायत के विषटोल गांव निवासी रमन कुमार झा ने अपने भाई पवन कुमार झा पर आरोप लगाया है। आवेदन में बताया गया है कि वे बीमार हैं। भाई की धमकी से दहशत में रह रहे हैं। जान की सुरक्षा के लिए न्याय की गुहार लगाई है। एसएचओ बलवंत कुमार ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...