बगहा, जनवरी 15 -- नरकटियागंज/जमुनिया, हिंस/एसं। सहोदरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव के सरेह में स्थित बगीचे में बाघ ने दो बकरियों का शिकार किया है। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लक्ष्मीपुर निवासी तुजानी मियां की पत्नी आसमा खातून बनबैरिया सरेह स्थित बगीचे में बकरियां चरा रही थीं। इसी दौरान बाघ ने हमला कर दिया और एक-एक कर दो बकरियों को मार डाला। आसमा खातून किसी तरह वहां से गिरते-पड़ते भागी। आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी। वहां लोग जुटे और शोर मचाया तब बाघ दहाड़ता हुआ खेतों की ओर भाग गया। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम पहुंची। फॉरेस्टर रूपा सिन्हा ने बताया कि घटनास्थल पर तत्काल टीटी और पीटी की टीम को भेजा गया है, ताकि बाघ की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे सतर्क रह...