बदायूं, अगस्त 8 -- दातागंज तहसील बाढ़ से परेशान है गांव-गांव बाढ़ का कहर है। इस बीच जिला प्रशासन और तहसील प्रशासन ग्रामीणों की मदद में लगा हुआ है। क्षेत्र में गंगा नदी के जलस्तर में लगातार जलवृद्धि जारी है। जिससे स्थिति और विकराल होती जा रही है। गंगा नदी का पानी गांवों के चारों ओर भर जाने से आठ गांवों का आवागमन बंद हो गया है। प्रशासन ने मोटर वोट और नावों की व्यवस्था तो कर दी है और ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं राहत सामग्री भी वितरण की है। गुरुवार को दातागंज एसडीएम धर्मेंद्र सिंह ने अधिकारियों के साथ बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया है। वहीं बाढ़ से प्रभावित परिवारों की मदद भी की है। एसडीएम सहित टीम ने दर्जनभर गांव में राहत सामग्री वितरण की है। जिसमें आटा, चावल, आलू, नमक, मिर्च और तेल,...