लखीसराय, जून 2 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के अमरपुर पंचायत के सहूर गांव में का. जनार्दन प्रसाद सिंह के बंगले पर सहूर पंचायत शाखा सम्मेलन का आयोजन किया गया। सीपीआई जिला अध्यक्ष हर्षित यादव ने अध्यक्षता की। अंचल सचिव कैलाश प्रसाद सिंह, खेत मजदूर यूनियन के के जिला सचिव प्रमोद दास आदि मौजूद थे। सम्मेलन में जनार्दन प्रसाद सिंह को शाखा सचिव, विजय ठाकुर एवं मृंत्युजय कुमार को सहायक सचिव चुना गया। जिला सचिव ने बताया कि आगामी 25-26 जून को सूर्यगढ़ा अंचल सम्मेलन सहूर में तथा आगामी 5-6 जुलाई को जिला सम्मेलन नगर परिषद सूर्यगढ़ा के शिव दुर्गा महावीर मंदिर परिसर में होगा। तैयारी को लेकर चर्चा की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...