मेरठ, अगस्त 21 -- चौधरी चरण सिंह विवि में लाइब्रेरियन प्रो.जमाल अहमद सिद्दकी बुधवार को क्षमता निर्माण कार्यक्रम में शामिल हुए। यह कार्यक्रम लोकसभा सचिवालयों के संसदीय लोकतंत्र अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान (प्राइड) ने अनुसंधान, संदर्भ, पुस्तकालय और सूचना सेवाएं देने वाले लोकसभा, राज्य सभा और राज्य विधानमंडल सचिवालयों के अधिकारियों के लिए आयोजित किया था। प्रो.सिद्दीकी ने स्वदेशी ज्ञान प्रणाली एवं विकसित भारत 2047 विषय पर बोलते हुए कहा कि वर्तमान समय में सही समय पर सही सूचना, सही रेफ्रेंस के साथ उपलब्ध कराना विशेष रुप से सदन की कार्यवाही के दौरान जहां समय सीमा नियत हो, पुस्तकालय विज्ञान विशेषज्ञों के लिए बड़ी चुनौती है। सूचना प्रोधौगिकी के सहयोग से ही इस चुनौती को स्वीकार किया जा सकता है। प्राइड निदेशक प्रशान्त कुमार मलिक कार्यशाला के उद्द...