बरेली, जनवरी 16 -- बरेली। एसआईआर के तहत ड्राफ्ट मतदाता सूची के सापेक्ष 6 फरवरी तक दावा/आपत्ति दर्ज की जा रही हैं। तमाम मतदाता सूची में मकान नंबर गलत होने से परेशान हैं। एक ही परिवार के लोगों के नाम अलग-अलग मकान नंबर पर दर्ज हैं। अब मतदाता इन्हें सही कराने के लिए परेशान हो रहे हैं। एसआईआर के तहत मतदाता सूची का ड्राफ्ट छह जनवरी को जारी हुआ था। ड्राफ्ट पब्लिकेशन के अनुसार जनपद बरेली में अब कुल 26,91,067 मतदाता हैं। ड्रॉफ्ट सूची देखने के बाद पता चला कि तमाम लोगों के मकान नंबर गलत लिखे हुए हैं। लोगों का दावा है कि उन्होंने अपना गणना प्रपत्र सही भरकर बीएलओ को दिया था। उसके बाद भी ड्राफ्ट सूची में गड़बड़ी है। एक ही मकान में आसपास के कई घरों के मतदाताओं के नाम लिख दिए गए हैं। यहां तक की दूसरे मोहल्ले के मतदाताओं के नाम भी लिखे हुए हैं। एक ही परिव...