आगरा, अक्टूबर 6 -- स्वास्थ्य एवं पोषण जागरूकता अभियान के तहत टेड़ी बगिया में सही पोषण स्वस्थ्य जीवन का संदेश दिया गया। शिविरों में विशेषज्ञों ने मातृ एवं शिशु पोषण, संतुलित आहार, स्वच्छता और स्वस्थ जीवनशैली पर संवाद किया। गर्भवती व धात्री माताओं, किशोरियों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पोषण संबंधी जानकारी को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया। मिढ़ाकुर से अर्जुन नगर होते हुए टेढ़ी बगिया तक करीब एक हजार महिलाओं तक पोषण का संदेश पहुंचाया गया। राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत इन शिविर को आयोजित करने में ब्लेसिंग फाउंडेशन की महत्वपूर्ण भूमिका रही। बीएन वेलफेयर फाउंडेशन के निदेशक मानस रघुवंशी ने कहा कि यह प्रयास केवल एक अभियान तक सीमित नहीं है, बल्कि यह एक हर घर तक पोषण का संदेश पहुंचाने की सतत यात्रा है।

हिंदी हिन्दुस्तान क...