कटिहार, अक्टूबर 10 -- मनसाही, एक संवाददाता सही तकनीक से अच्छे पैदावार के लिए किसानों के बीच जागरूकता लाने के उद्देश्य से किसानों एवं खाद विक्रेता को एकदिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण से किसानों एवं खाद विक्रेताओं के बीच बेहतर तालमेल स्थापित करते हुए फसलों में लगने वाले रोगों से बचाव एवं बेहतर उत्पादन को लेकर बेहतर सलाह देने की अपील की गई। प्रशिक्षण में कृषि योग्य मिट्टी में हो रहें प्रदूषण के रोक थाम करने के तरीका भी बताए गए। प्रबंधक वेद प्रकाश सिंह ने नये तकनीक से किसानों को खेती करने की सलाह दी। क्षेत्रीय प्रबंधक मोहन कुमार झा ने फसल की रोपाई को लेकर सलाह दिया। मिट्टी को भी प्रदूषण मुक्त रखने की बात कहीं। मौके पर सुमन कुमार, सनोज कुमार फूल कुमार सिंह किसान एवं खाद विक्रेता उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...