आगरा, सितम्बर 26 -- राजा बलवंत सिंह इंजीनियरिंग टेक्निकल कैंपस में अनन्या द फूड सोसाइटी द्वारा ईट राइट इंडिया प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। फूड टेक्नोलॉजी विभाग की ओर से कार्यक्रम का शुक्रवार को किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए निदेशक(अकादमिक) प्रो. ब्रजेश कुमार सिंह ने कि ईट राइट इंडिया मिशन का उद्देश्य सभी के लिए 2050 तक एक सुरक्षित और स्वस्थ भोजन संस्कृति बनाना और विभिन्न आयु समूहों में अस्वास्थ्यकर भोजन के कारण होने वाली बीमारियों को कम करना है एवं संस्थान का फ़ूड टेक्नोलॉजी विभाग इसी दिशा में जागृति हेतु प्रयासरत है। फूड टेक्नोलॉजी के विभाग के डीन प्रो. अपूर्व विहारी लाल ने बताया कि छात्रों ने सुरक्षित खाएं, स्वस्थ खाएं, टिकाऊ खाएं की थीम पर आधारित खाद्य पदार्थों की प्रदर्शनी लगाई। सोसाइटी के संयोजक डॉ. आशीष खरे बताया कि छात्र...