बरेली, सितम्बर 20 -- बरेली। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) और इनर व्हील क्लब ऑफ बरेली वेस्ट की तरफ से महिला स्वास्थ्य 360 डिग्री : संपूर्ण सेहत, संपूर्ण शक्ति विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्ज्वलन से अध्यक्ष डॉ. आरके सिंह, डॉ. नीरा अग्रवाल, डॉ. भारती सारन सहित अन्य चिकित्सकों ने किया। सभी का स्वागत डॉ. मृदुला शर्मा ने किया। वक्ताओं ने महिलाओं के स्वास्थ्य पर मार्गदर्शन दिया, जिसमें हड्डियों का स्वास्थ्य, सर्वाइकल कैंसर से बचाव, पोषण और एनीमिया, युरोजेनिटल समस्याएं, स्तन कैंसर जागरूकता, मोटापा और फैटी लिवर जैसे विषय शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...