महाराजगंज, दिसम्बर 9 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय महराजगंज में कक्षा 11 के विज्ञान एवं वाणिज्य वर्ग के छात्रों के लिए करियर गाइडेंस वर्कशॉप का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता कॅरियर काउंसलर पूर्णेन्दु शुक्ल ने विद्यार्थियों को बदलती शिक्षा व्यवस्था, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी एवं सही करियर चयन के बारे में विस्तार से टिप्स दिया। विद्यार्थियों को यह समझाया गया कि कक्षा 11 उनके जीवन की दिशा तय करने वाला अत्यंत महत्वपूर्ण पड़ाव है। यदि इसी कक्षा से छात्र अपने कॅरियर के प्रति सचेत और लक्ष्यबद्ध हो जाएं तो 12वीं के बाद की तैयारी में उनका कीमती समय व्यर्थ नहीं होगा। काउंसलर शुक्ल ने कहा कि इस दौर में कॅरियर की संभावनाएं बहुत व्यापक हैं, लेकिन निर्णय सोच-समझकर लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि आमतौर पर लोग जिसको संघर्ष कहत...