जामताड़ा, नवम्बर 6 -- सहिया साथी के बैठक में लिए गए कई निर्णय नारायणपुर। प्रतिनिधि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर में गुरुवार को क्लस्टर वाइज सहिया साथी की बैठक हुई। इस बैठक में बीटीटी सुनील यादव एवं प्रजीत कुमार ने सहिया साथी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। बैठक में उन्होंने सहिया साथी को सहिया एप के बारे में जानकरी देकर अपने परिवार के सदस्यों का प्रधानमंत्री जन आरोग्य (गोल्डन कार्ड) जल्द से जल्द बनवा कर उसे सहिया एप में अपलोड करने का निर्देश दिया। इसके पश्चात स्वास्थ्य साहिया के द्वारा किये गये विभिन्न कार्यो से संबंधित नियमित टीकाकरण रिपोर्ट, परिवार नियोजन रिपोर्ट, 3 माह से 15 माह तक के नवजात शिशु देखभाल रिपोर्ट, पूर्ण टीकाकरण रिपोर्ट, संस्थागत प्रसव रिपोर्ट, गृह भ्रमण रिपोर्ट के अलावे कई अन्य क्लेम रिपोर्ट जमा लेने के बाद त्रुटि का ...