पाकुड़, फरवरी 7 -- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को सहिया व सेविकाओं के बीच डीईसी व अल्बेंडाजोल की दवा का वितरण प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुनील कुमार किस्कू, बीएएम शैलेस कुमार, निगरानी निरीक्षक शंकर कुमार लाल की मौजूदगी में किया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुनील कुमार किस्कू ने बताया कि आगामी 10 फरवरी से 25 फरवरी तक अभियान चलाकर प्रखंड के कुल 309 केंद्रों में फाइलेरिया उन्मूलन की दवा का नि:शुल्क वितरण किया जाना है। 11 फरवरी से 25 फरवरी तक सहिया, सेविका व वालिंटियर्स घर-घर जाकर 2 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को डीईसी व अल्बेंडाजोल की दवा अपनी उपस्थिति में खाना खाने के बाद खिलाने का कार्य करेंगी।इसमें 2 वर्ष से कम आयु, गर्भवती महिला तथा गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीज को यह दवा नहीं खिलानी है। प्रखंड में इस अभियान के तहत कुल 309...