औरैया, दिसम्बर 8 -- अछल्दा-बिधूना मार्ग स्थित निचली नहर गंग पर सोमवार दोपहर करीब 1:40 बजे सहालग के चलते भीषण जाम लग गया। संकरे पुल के कारण चारपहिया वाहनों, मोटरसाइकिल, साइकिल और पैदल राहगीरों को लगभग 20 मिनट तक परेशान होना पड़ा। बजट स्वीकृत होने के बावजूद नया पुल न बन पाने से यहां आए दिन जाम की स्थिति बन जाती है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद करीब 2 बजे जाम खुलवाया, जिसके बाद यातायात सामान्य हो सका।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...