फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 17 -- फर्रुखाबाद, कार्यालय संवाददाता। सहालग में ट्रैफिक का बैंड बज रहा है। अधिकतर बारातघरों के पास पार्किंग की व्यवस्था नही है इसके चलते हर रोज कहीं न कहीं जाम लग रहा है। रविवार की रात लकूला मसेनी मार्ग पर बारात के चलते महाजाम लग गया। इसमें फंसकर लोग परेशान हो गए। जाम हाईवे तक मसेनी चौराहे के पास पहुंच गया। इससे लोगों को आवागमन में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। एक घंटे से अधिक समय तक लोग जाम में फंसकर परेशान हो गए। शहर में इस समय रात में निकलना आसान काम नही है। फर्रुखाबाद-फतेहगढ़ के मुख्य रोड पर कई बारातघर हैं इसमें से अधिकतर बारातघरों के पास पार्किंग क ी व्यवस्था नही है। इससे इस रोड पर भी कहीं न कहीं जाम लग रहा है। ऐसे में लोग रात में निकलते समय दिक्कतेां का सामना कर रहे हैं। कादरीगेट से लकूला रोड और जो रास्ता ...